Bihar OFSS Inter Admission First Merit List 2024 || Intermediate Admission First Merit List 2024
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु दिनांक 8-07-2024 से लेकर 14-07-2024 तक प्रथम मेरिट लिस्ट का टाइम दिया गया है। और आप सभी विद्यार्थियों को इसी 6 दिन के अंदर प्रथम मेरिट लिस्ट में जितने भी विद्यार्थियों का नाम आया है वह सभी विद्यार्थी एडमिशन करा सकते हैं इसके बाद से आप लोगों का ऑफिशल पोर्टल बंद कर दिया जाएगा इसके बाद जी विद्यार्थियों का प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया होगा उन सभी विद्यार्थियों के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।
इंटर में नामांकन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?
1. इंटीमेशन लेटर
2. मैट्रिक का मार्कशीट (फोटोकॉपी)
3. मैट्रिक का TC/SLC (ओरिजिनल)
4. एडमिशन फॉर्म
5. आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
6. पासबुक (फोटोकॉपी)
7. जाति, आय एवं निवास
दोस्तों अगर आप लोग अपना प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम चेक कर लिए हो तो जो जो प्रक्रिया आप लोगों को बताई गई है उसे प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ो समझो और इस प्रक्रिया का तहत अपना एडमिशन जाकर जल्द से जल्द ले। जिन बच्चों का प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है वह सभी बच्चे अब द्वितीय मेरिट लिस्ट का इंतजार करेंगे क्योंकि बहुत सारे बच्चों का प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं दिख रहा है तो आप समझे कि आपका द्वितीय मेरिट लिस्ट में नाम आ सकता है।
11th में नामांकन करने के लिए कितना रुपया लगेगा?
दोस्तों बहुत सारे विद्यार्थियों का एक प्रश्न बनता है कि सर 11th में एडमिशन कराने के लिए कितना रुपया लगता है तो मैं आप सबको दोस्तों बता देना चाहता हूं कि अगर आप लोग कॉलेज में एडमिशन करते हो तो आप लोगों को 2000 से 3000 के बीच रूपया लग सकता है लेकिन अगर आप लोग प्लस टू वाले स्कूल में एडमिशन ले रहे हो तो 1000 से 2000 के बीच में रूपया लग सकता है हालांकि दोस्तों इसके संबंध में आप जब स्कूल जाएगा या फिर कॉलेज जाएगा तभी आपको कंफर्म पता चल पाएगा कि आपके स्कूल में या आपके कॉलेज में किस जाति के विद्यार्थियों के लिए कितना रूपया लग रहा है।
Important Links
1st Merit List | Chek करें |
OFSS Portal | Click Now |
Forget Password | Click Now |
Cut Off List Selection | Click Now |