Bihar Cycle Poshak Yojana 2024 || बिहार बोर्ड साइकिल पोशाक का पैसा कब आएगा 2024
नमस्कार दोस्तों बिहार साइकिल प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए काफी लड़के परेशान हो रहे हैं कि हमारा अभी तक साइकिल पोशाक का पैसा नहीं मिला तो आज हम इस पोस्ट में आप लोगों को बताने वाले हैं कि आप लोगों का हाई स्कूल का जो प्रोत्साहन राशि साइकिल और पोशाक का मिलता है वह कब मिलेगा और कितना रुपया मिलेगा इस सब के बारे में हम आज के इस पोस्ट में जानकारी देने वाले हैं तो इस पोस्ट को अच्छे से आप लोग पढ़ लीजिए सब कुछ पता चल जाएगा और जिन-जिन बच्चों को साइकिल पोशाक प्रोत्साहन के तहत पैसा दिया जाएगा वह लोग कैसे अपना पैसा चेक करेंगे कि आपको मिलेगा कि नहीं मिलेगा।
1 साल में बच्चों को पोशाक का कितना पैसा मिलता है?
कक्षा- 1 से 2 तक (600₹)
कक्षा- 3 से 5 तक (700₹)
कक्षा- 6 से 8 तक (1000₹)
कक्षा- 9 से 12 तक (1500₹)
1 साल में बच्चों को छात्रवृत्ति कितना मिलता है?
कक्षा- 1 से 4 तक (400₹)
कक्षा- 5 से 6 तक (1200₹)
कक्षा- 7 से 10 तक (1800₹)
1 साल में बच्चों को पुस्तक खरीदने के लिए कितना रुपया मिलता है?
कक्षा- 1 से 5 तक (250₹)
कक्षा- 6 से 8 तक (400₹)
बिहार सरकार द्वारा साइकिल पोशाक योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल यूनिफार्म और साइकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इस बार Bihar Cycle Poshak Yojana 2024 की राशि राज्य के डेढ़ करोड़ छात्र छात्राओं के बैंक खाते में अगले सप्ताह के भीतर भेजी जाएगी।
Bihar Cycle Poshak Yojana 2024:
बिहार सरकार ने यह दावा किया है कि बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों को उनके खाते में अगले सप्ताह तक साइकिल पोशाक का पैसा भेज दिया जाएगा तो मैं आप सभी बच्चों को बताना चाहता हूं कि आप सभी मेरे प्यारे बच्चों आप लोग अपना पैसा चेक करते रहिएगा कि आपका पैसा आपके खाते में आया है कि नहीं आया है।
दोस्तों बिहार बोर्ड के जितने भी विद्यार्थी हाई स्कूल में पढ़ाई करते हैं उन सभी विद्यार्थियों को बिहार सरकार के द्वारा साइकिल पहले दिया जाता था लेकिन अब साइकिल के बदले बच्चों को कुछ पैसा दे दिया जाता है और बच्चे उसे पैसे से अपने मनपसंद साइकिल खरीद लेता है लेकिन दोस्तों आज साइकिल का दाम लगभग ₹5000 है और आपको साइकिल का पैसा स्कूल के द्वारा 1800 रुपए मिलता है तो हम 1800 रुपए लेकर कोई भी साइकिल नहीं खरीद पाएंगे इसके लिए हमको अलग से ₹3000 लगाना होगा तब जाकर हम लोग एक नया साइकिल अपने पढ़ने के लिए खरीद पाएंगे हालांकि दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा यह नियम बहुत पहले से ही चलता आ रहा है क्योंकि बहुत पहले 1800 रुपया में ही आप लोगों का एक नया साइकिल मिल जाता था लेकिन आज महंगाई के कारण आप लोगों को 1800 रुपए में कोई भी साइकिल नहीं मिल पाएगा।
आपका हक और आपका मेहनत
दोस्तों बिहार बोर्ड कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का पैसा, पोशाक का पैसा, पुस्तक खरीदने का पैसा, साइकिल का पैसा देता है लेकिन आजकल बहुत ऐसे स्कूल है जहां पर बच्चों का इस सब का पैसा हड़प लिया जाता है हालांकि कुछ स्कूलों में सभी बच्चे बच्चे को ना पैसा दिया जाता है और बहुत सारे स्कूलों में पैसा नहीं दिया जाता है तो यह आपका हक है और आपका मेहनत है।
साइकिल का पैसा | Link 1 / Link 2 |
पोशाक का पैसा | Link 1 / Link 2 |
छात्रवृत्ति का पैसा | Link 1 / Link 2 |
पुस्तक खरीदने का पैसा | Link 1 / Link 2 |
Cycle ka paisa kab milega
Agle month se milna suru ho jayega