जीविका दीदी का ₹10000 कैसे चेक करें 2025 || महिला रोजगार योजना का ₹10000 कब तक आएगा?
नमस्कार दोस्तों अभी हम इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाले हैं कि जिन महिलाओं को अभी तक ₹10000 जीविका का नहीं मिला है तो आप सभी का वह पैसा कब मिलेगा और किन-किन महिलाओं के खाते में जीविका का ₹10000 आएगा इस पोस्ट में आपको अच्छे तरीके से संपूर्ण जानकारी बताया जाएगा ताकि आप एक ही बार में सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से समझ लें और जैसे-जैसे मैं आपको बताऊंगा वैसे-वैसे आपको आगे प्रक्रिया करना है ताकि आप सभी का पैसा जल्द से जल्द आपके खाते में आ जाए।
| WhatsApp channel follow |
जीविका दीदी का ₹10000 क्यों नहीं आ रहा है:
जो भी महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है और जिन महिलाओं के खाते में अभी तक जीविका का ₹10000 नहीं आया है तो आपको क्या करना चाहिए अभी इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं ठीक है सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को चेक करना है कि खाता से लिंक है कि नहीं उसके बाद से डीबीटी इनेबल है कि नहीं सरकारी योजना का जो पैसा आता है वह डीबीटी के जरिए ही आपके खाते में आता है तो यह चेक करना होगा कि डीबीटी इनेबल है कि नहीं है ठीक है या बैंक में जाकर चेक करेंगे अगर इनेबल नहीं होगा तो बैंक से डीबीटी इनेबल करने का फॉर्म लेंगे और उसे भरकर जमा करेंगे 24-48 घंटे में डीबीटी इनेबल आपका हो जाएगा।
नई-नई समूह में जुड़ी महिलाओं को ₹10000 कब मिलेगा:
जो भी महिलाएं 6 सितंबर के बाद स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है और फिर ₹10000 प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन किया है तो उन महिलाओं का पैसा अभी 10000 नहीं आ रहा है उनका पैसा बिहार इलेक्शन के बाद आना शुरू होगा और जिन महिलाओं का आवेदन 6 सितंबर के पहले ले लिया गया ऑनलाइन या ऑफलाइन उन्हें महिलाओं का पैसा आपके खाते में ₹10000 आ रहा है क्योंकि 6 सितंबर के पहले ही जिन महिलाओं ने आवेदन किया था उनके पेमेंट का मंजूरी मिल चुका था इसी कारण 6 सितंबर से पहले आवेदन की हुई महिलाओं को ही अभी ₹10000 आ रहा है।
अगर आपका ₹10000 नहीं आया तो क्या करना होगा:
अगर आप 6 सितंबर से पहले ही आवेदन किया है और आप बहुत पहले से ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है लेकिन अभी तक आपका ₹10000 आपके खाते में नहीं भेजा गया है तो आप क्या करेंगे लिए इस पोस्ट में हम आपको अच्छे से समझते हैं। सबसे पहले नीचे हमने एक लिंक दिया है जी लिंक पर क्लिक करके आप अपना नाम और नाम के साथ जो भी आपसे डिटेल मांगा जा रहा है वह भारी और लास्ट में आपसे कारण पूछा जा रहा है उसमें आप अपनी पूरी समस्या को बताएं कि आपका पैसा अभी तक क्यों नहीं आया अगर आप उसका जवाब सरकार से मांगना चाहते हैं तो आप उसमें अपनी जवाब को रखें और सरकार से आंसर मांग करें उसके बाद लास्ट में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करके छोड़ देना है आपको सरकार की ओर से खुद रिप्लाई मिल जाएगा।
अगर किसी महिलाओं को ₹10000 को लेकर ज्यादा समस्या हो रही है तो आप हमसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं मैं कुछ हेल्प आपकी कर सकता हूं।
Some important link:-
| जीविका दीदी का ₹10,000 चेक करें | Check kare |
| WhatsApp channel follow | follow |
| Telegram channel | follow |
