Bihar Post Matric Scholarship 2025 How to apply online: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप सबके लिए ऑनलाइन शुरू:-
आज के यह आर्टिकल आप सभी विद्यार्थियों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आप सभी विद्यार्थियों को बतलाने वाले हैं कि बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या है इसका लाभ कौन-कौन से विद्यार्थी उठा सकते हैं कैसे आवेदन कर सकते हैं कौन-कौन विद्यार्थी पात्रता होंगे इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी आपको अच्छे से हम विस्तार पूर्वक बतलाने वाले हैं ताकि आप इस योजना के बारे में सभी जानकारी अच्छे से जान सके और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके
| Whatsapp channel follow |
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना क्या है?
यह एक राज्य सरकार की योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य या कक्षा दसवीं से पास विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देना है विशेष कर उन छात्रों को आर्थिक या सामाजिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (SC/ST/BC/EBC/ इत्यादि ) में आते हैं। यह छात्रवृत्ति छात्रों को ट्यूशन फीस परीक्षा शुल्क पुस्तक के मेंटेनेंस वह अन्य शिक्षण संबंधित खर्चों को कम करने में मदद करती है।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए पात्रता:-
• निवास: आवेदक का स्थाई निवास बिहार का होना चाहिए।
• जाति/वर्ग: SC,ST,BC,EBC श्रेणी के छात्रों को मिलता है।
• शैक्षणिक स्तर: कक्षा 11वीं , 12वीं, स्नातक डिप्लोमा, टेक्निकल कोर्स इत्यादि के लिए दिया जाता है।
• वर्तमान कोर्स से पहले की मैट्रिक पास होना जरूरी है।
• परिवार की वार्षिक आय: EBC/BC के लिए 1.5 लाख से कम होना चाहिए।
• SC/ST के लिए 2.5 लाख से कम होना चाहिए।
कितना पैसा मिलता है।
• 11th,12th के लिए: 2000₹
• स्नातक (BA,BSc,B कोम) के लिए: 5000₹
• डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक, व्यावसायिक कोर्स: 10000₹
• इंजीनियरिंग या मेडिकल के लिए: 15000₹
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मैट्रिक का मार्कशीट
- जाती
- आय एवं
- निवास प्रमाण पत्र पत्र
- Mobile Number (Valid)
- Email ID (Valid)
- Etc
आवेदन करने का तरीका
1. वेबसाइटखोलें
2.New Registration पर क्लिक करें ।
3. सभी गाइडलाइंस को अच्छे तरीके से पढ़े और Tick करें।
4. आधार नंबर डालकर OTP से रजिस्ट्रेशन करें।
Login करके Post Matric Scholarship Scheme चुने।
मांगी गई जानकारी भरे।
सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
Final Submit
प्रिंट निकलकर अपने कॉलेज में वेरिफिकेशन के लिए जमा करें।
Some important link:-
| पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप apply online | click here |
| NSP OTR APP | click here |
| Official website | click here |
| Status | click here |
| Telegram channel | click here |
