हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, RJD नेता बोले, “नीतीश कुमार की विदाई तय”

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, RJD नेता बोले, “नीतीश कुमार की विदाई तय”

बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान 6 और 11 नवंबर को क्रमशः पहले और दूसरे चरण में संपन्न कराए. अब 14 नवंबर 2025 को सभी 243 सीटों पर मतगणना होगी. राज्य में 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही हैं

तो इसीलिए आप सभी लोग इस आर्टिकल में बने रहिए हम आपको बिहार विधानसभा का जो 18वीं विधानसभा का चुनाव हुआ है इसका लाइव रिजल्ट आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं

WhatsApp channel follow

 

बिहार चुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना:-

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. राज्य भर में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था की गई है. मतगणना 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) द्वारा की जाएगी. राज्य के 38​ जिलों में 48 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो-ऑब्ज़र्वर तैनात होंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव: मतगणना के दिन इन सीटों पर सबकी नजर:-

• दानापुर से रामकृपाल यादव (एनडीए) बनाम रीतलाल (महागठबंधन)

• मनेर से जितेंद्र यादव (एनडीए) बनाम भाई वीरेंद्र (महागठबंधन)

• छपरा से छोटी कुमारी (एनडीए) बनाम खेसारी लाल यादव (महागठबंधन)

• फुलवारी से श्याम रजक (एनडीए) बनाम गोपाल रविदास (महागठबंधन)

• तारापुर से सम्राट चौधरी (एनडीए) बनाम अरुण कुमार (महागठबंधन)

• पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा (एनडीए) बनाम शशांत शेखर (महागठबंधन)

• लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा (एनडीए) बनाम अमन राज असलिस सोनू सिंह (महागठबंधन)

• महुआ से संजय कुमार सिंह (एनडीए) बनाम मुकेश कुमार रौशन (महागठबंधन) बनाम तेज प्रताप यादव (JJD)

• राघोपुर से सतीश कुमार यादव (एनडीए) बनाम तेजस्वी यादव (महागठबंधन) बनाम चंचल सिंह (JSP)

• काराकाट से महाबली सिंह (एनडीए) बनाम अरुण सिंह (महागठबंधन) बनाम ज्योति सिंह (निर्दल)

• मोकामा से अनंत सिंह (एनडीए) बनाम सूरजभान सिंह (महागठबंधन) बनाम पियूष प्रियदर्शी (JSP) हैं

• लालगंज से संजय कुमार सिंह (एनडीए) बनाम शिवानी शुक्ला (महागठबंधन)

• नबीनगर से चेतन आनंद (एनडीए) बनाम अमोद चंद्रवंशी (महागठबंधन)

• करगहर से बशिष्ठ सिंह (एनडीए) बनाम संतोष मिश्रा (महागठबंधन) बनाम रितेश पांडेय (JSP)

• गोपालपुर से डबलू यादव (एनडीए) बनाम शैलेश कुमार मंडल (महागठबंधन) बनाम गोपाल मंडल (निर्दल)

• रघुनाथपुर से विकास सिंह (एनडीए) बनाम ओसामा शहाब (महागठबंधन)

• नालंदा से श्रवण कुमार (एनडीए) बनाम कौशलेंद्र कुमार (महागठबंधन)

• जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद (एनडीए) बनाम राहुल शर्मा (महागठबंधन)

• मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार (एनडीए) बनाम बिजेंद्र चौधरी (महागठबंधन)

• घोसी से ऋतुराज कुमार (एनडीए) बनाम रामबली सिंह यादव (महागठबंधन)

• कुचायकोट से अमरेन्द्र कुमार पांडेय (एनडीए) बनाम हरि नारायण सिंह (महागठबंधन)

• तरारी से विशाल प्रकाश (एनडीए) बनाम मदन सिंह (महागठबंधन)

• सीवान से मंगल पांडेय (एनडीए) बनाम अवध बिहारी चौधरी (महागठबंधन)

• अलीनगर से मैथली ठाकुर (एनडीए) बनाम बिनोद मिश्रा (महागठबंधन)

• कुम्हरार से संजय गुप्ता (एनडीए) बनाम इन्द्रदीप चंद्रवंशी (महागठबंधन) बनाम केसी सिन्हा (JSP) की सीट पर भी सबकी नजर है.

बिहार में इस बार रिकॉर्ड 67.13% मतदान दर्ज हुआ:- 

बिहार में इस बार रिकॉर्ड 67.13% मतदान दर्ज हुआ. यह राज्य के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है. राज्य में चुनाव लड़ रहे 2,616 उम्मीदवारों में से किसी ने भी पुनर्मतदान का अनुरोध नहीं किया. चुनाव लड़ने वाले 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने भी पुनर्मतदान का अनुरोध नहीं किया. बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में 7,45,26,858 मतदाता थे और SIR के दौरान एक भी अपील नहीं आई. मतदाताओं के अलावा 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से राज्य के 38 जिलों में से किसी में भी SIR प्रक्रिया के खिलाफ कोई अपील नहीं हुई.

WhatsApp channel follow

 

बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है? 

दोस्तों आप सभी को बतला दो कि यूपी का एक मंत्री जिनका नाम है उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जिनका कहना है कि बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। बिहार की जनता आरजेडी के ‘जंगल राज’ को नहीं भूली है…गुंडा राज के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता आरजेडी और समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी…”

आपका क्या कहना है इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है आप लोग कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Bihar Election Results 2025 Live:- 

Bihar Election Results 2025Check Live 
WhatsApp channelfollow
Telegram channelfollow 

 

जीविका दीदी का ₹10000 कैसे चेक करें 2025 || महिला रोजगार योजना का ₹10000 कब तक आएगा?

Bihar Board 10th 12th Dummy Admit Card 2026: बिहार बोर्ड 12वीं डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar board Matric Dummy Admit Card 2026 Jari: बिहार बोर्ड ने अचानक मैट्रिक का डमी एडमिट कार्ड किया जारी, यहाँ से चेक करें।

 

Leave a Comment