हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bihar Board 10th Hindi Answer Key 2025: मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 February Answer Key 2025

Bihar Board 10th Hindi Answer Key 2025: मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 February Answer Key 2025:-

नमस्कार दोस्तों 17 फरवरी से आप सभी विद्यार्थियों का प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली दोनों ही विद्यार्थियों का हिंदी का पेपर आयोजित होने वाला है। आप भी 10वीं के विद्यार्थी है और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस लेख में अंत तक जरूर बने रहीए क्योंकि हम दोनों पालियों के विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण वायरल प्रश्न बताने वाले हैं। जी प्रश्न को आप याद कर लेते हैं तो यह प्रश्न 100% आपकी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। इसीलिए आप हमारे साथ बने रहिए ताकि हम आपके महत्वपूर्ण क्वेश्चन दे सके और आप उस क्वेश्चन को याद करके परीक्षा में लिख। सकें

Bihar Board 10th Hindi Answer Key 2025:- 

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा पंजीकृत वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है और बोर्ड द्वारा पहली पाली की वार्षिक परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की वार्षिक परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजित की जाती है और सभी छात्रों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले अपनी वार्षिक परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है।

आप सभी को परीक्षा के बारे में पूरी डिटेल्स पता चल गया होगा की परीक्षा में आपको किस प्रकार जाना है। परीक्षा कब से लेकर कब तक आयोजित कराई जाएगी। अब हम आपको बताने वाले हैं की हिंदी में आपको कहां से हम कितने नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे तथा कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चन भी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं ताकि आप उस क्वेश्चन को याद करके परीक्षा में लिख सके और अच्छा मार्क्स ला सके।

WhatsApp channel follow

 

17 February 10th Hindi Viral Question 2025: 17 फ़रवरी बिहार बोर्ड 10वीं वायरल कवेश्चन, यहाँ से डाउनलोड करें

Bihar Board 10th Hindi Viral Objective:- 

1.भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व प्रत्यक्ष कारण क्या था:

(A) सती-प्रथा

(B) दहेज-प्रथा

(C) जाति प्रथा

(D) बाल-विवाह प्रथा

सही उत्तर –(C) जाति प्रथा

2. ‘पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है?

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) अशोक वाजपेयी

(C) अमरकांत

(D) यतीन्द्र मिश्र

सही उत्तर –(A) विनोद कुमार शुक्ल

3. ‘बी.आर. नारायण’ ने किस कहानी का अनुवाद किया है?

(A) ढहते विश्वास

(B) दही वाली मंगम्मा

(C) नगर

(D) माँ

सही उत्तर –(B) दही वाली मंगम्मा

4. कवयित्री अनामिका का जन्म कब हुआ?

(A) 1961 ई.

(B) 1962 ई.

(C) 1963 ई.

(D) 1965 ई.

सही उत्तर –(A) 1961 ई

5. घनानंद की भाषा क्या है?

(A) अवधी

(B) ब्रजभाषा

(C) प्राकृत

(D) पाली

सही उत्तर –(B) ब्रजभाषा

6. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धान्तों को भी बदल लिया था?

(A) बेटियों के अनुसार

(B) खोखा के अनुसार

(C) मदन के अनुसार

(D) गिरधर के अनुसार

सही उत्तर -(B) खोखा के अनुसार

7. दारिस नामक सोने के सिक्झों से भरा घड़ा किसे मिला था?

(A) हेकल

(B) हकर्स

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) विलियम जोन्स

सही उत्तर –(C) वारेन हेस्टिंग्स

8. ‘ढहते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है?

(A) कन्नड़

(B) तमिल

(C) उड़िया

(D) गुजराती

सही उत्तर –(C) उड़िया

9. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में’ किस कवि की पंक्ति है?

(A) जीवनानंद दास

(B) अनामिका

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) रेनर मारिया रिल्के

सही उत्तर –(D) रेनर मारिया रिल्के

10. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है?

(A) मनविहंगम

(B) वनलता सेन

(C) रूपसी बंग्ला

(D) इरा पालक

सही उत्तर –(B) वनलता सेन

11. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधी जी का क्या अभिप्राय है?

(A) पुस्तक की शिक्षा

(B) यंत्रों की शिक्षा

(C) बुद्धि की शिक्षा

(D) हृदय की शिक्षा

सही उत्तर –(D) हृद्य की शिक्षा

12. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की?

(A) 27

(B) 28

(C) 29

(D) 30

सही उत्तर –(A) 27

13. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है?

(A) उड़िया

(B) गुजराती

(C) राजस्थानी

(D) कन्नड़

सही उत्तर –(C) राजस्थानी

14. पाप्पाति को कौन सा रोग था?

(A) टिटनेस

(B) हैजा

(C) कैंसर

(D) मेनिनजाइटिस

सही उत्तर –(D) मेनिनजाइटिस

15. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?

(A) इसी दुनिया में

(B) दुष्चक्र में सृष्टा

(C) पहल पुस्तिका

(D) कवि ने कहा

सही उत्तर –(B) दुष्चक्र में सृष्टा

16. परदेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ?

(A) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई

(B) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

(C) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(B) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

17. ‘नगर’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है?

(A) ईश्वर पेटलीकर

(B) सातकोड़ी होता

(C) सुजाता

(D) श्रीनिवास

सही उत्तर –(C) सुजाता

18. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं?

(A) मनुष्यता के

(B) सभ्यता के

(C) पाशवी वृत्ति के

(D) सौन्दर्य के

सही उत्तर –(C) पाशवी वृत्ति के

19. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ?

(A) 1907 ई.

(B) 1906 ई.

(C) 1905 ई

(D) 1904 ई.

सही उत्तर –(A) 1907 ई.

20. ‘रहिरास’ किसकी रचना है?

(A) गुरु गोविन्द सिंह

(B) गुरु नानक

(C) नानक

(D) घनांनद

सही उत्तर –(B) गुरु नानक

21. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था?

(A) अच्युत

(B) गुणनिधि

(C) लक्ष्मण

(D), शंकर

सही उत्तर –(A) अच्युत

22. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है?

(A) लुटेरों से

(B) देश के दुश्मनों से

(C) नादिरों से

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(C) नादिरों से

23. गाँधी जी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था?

(A) 1893 ई. से 1914 ई. तक

(B) 1892 ई. से 1913 ई. तक

(C) 1894 ई. से 1914 ई. तक

(D) 1893 ई. से 1913 ई. तक

सही उत्तर –(A) 1893 ई. से 1914 ई. तक

24. जब पं. बिरजू महाराज को संगीत उनकी उम्र क्या थी? नाटक अकादेमी अवार्ड मिला तब

(A) 27 वर्ष

(B) 26 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 24 वर्ष

सही उत्तर –(A) 27 वर्ष

25. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है?

(A) शंकर-पार्वती

(B) गणेश-लक्ष्मी

(C) कृष्ण-राधा

(D) राम-सीता

सही उत्तर –(C) कृष्ण-राधा

26. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संताने थीं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) एक

सही उत्तर –(B) तीन

27. अज्रेय का जन्म कब हुआ?

(A) 1910 ई.

(B) 1911 ई.

(C) 1912 ई.

(D) 1913 ई.

सही उत्तर –(B) 1911 ई.

28. दिनकर को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?

(A) रश्मिरथी

(B) संस्कृति के चार अध्याय

(C) उर्वशी

(D) रेणुका

सही उत्तर –(C) उर्वशी

29. ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन सी विद्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) व्यक्तिचित्र

(D) साक्षात्कार

सही उत्तर –(C) व्यक्तिचित्र

30. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार है?

(A) छठी पीढ़ी

(B) सातवीं पीढ़ी

(C) नौवीं पीढ़ी

(D) आठवीं पीढ़ी

सही उत्तर –(B) सातवीं पीढ़ी

31. सीता के बेटों ने सीता को कितने रूपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया?

(A) 50 रुपये

(B) 75 रुपये

(C) 100 रुपये

(D) 60 रुपये

सही उत्तर –(A) 50 रुपये

32. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं?

(A) आठवीं सदी

(B) छठी सदी

(C) नौवीं सदी

(D) चौथी सदी

सही उत्तर –(A) आठवीं सदी

33. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था?

(A) 10 रुपये

(B) 11 रुपये

(C) 12 रुपये

(D) 13 रुपये

सही उत्तर –(B) 11 रुपये

34. ‘भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है?

(A) आदर्श

(B) काल्पनिक

(C) यथातथ्य

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(C) यथातथ्य

35. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है?

(A) विच्छिन्न

(B) अविच्छित्न

(C) विच्छित्न और अविच्छिन्न दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(C) विच्छिन्न और अविच्छित्न दोनों

36. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है?

(A) कार्य-कुशलता के लिए

(B) भाई चारे के लिए

(C) रूढ़िवादिता के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(A) कार्य-कुशलता के लिए

37. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है?

(A) द कास्द्ध इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म

(B) जेनेसिस एंड डेवलमेंट

(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

(D) हू और शूद्राज

सही उत्तर –(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

38. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?

(A) सेन साहब की धर्मपत्नी

(B) गिरधर

(C) सेन साहब

(D) शोफर

सही उत्तर –(C) सेन साहब

39. किस के अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है?

(A) विधिशास्त्र

(B) नीति कथा

(C) भाषा विज्ञान

(D) दैवत विज्ञान

सही उत्तर –(B) नीति कथा

40. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं?

(A) अस्रों के संचयन को

(B) अनजान स्मृतियों को

(C) ‘स्व’ के बंधन को

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(B) अनजान स्मृतियों को

41. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं?

(A) पूर्वी भारत

(B) पश्चिमी भारत

(C) दक्षिणी भारत

(D) उत्तरी भारत

सही उत्तर –(C) दक्षिणी भारत

42. बेतमा दानपत्र किस समय का है?

(A) 1020 ई.

(B) 1021 ई.

(C) 1022 ई.

(D) 1023 ई.

सही उत्तर –(A) 1020 ई.

43. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?

(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण

(B) माँ की याद आने के कारण

(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आएपरिवर्तन के कारण

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आएपरिवर्तन के कारण

44. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में सम्भव है?

(A) सामन्तवादी व्यवस्था

(B) पूँजीवादी व्यवस्था

(C) समाजवादी व्यवस्था

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(C) समाजवादी व्यवस्था

45. पं. बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ?

(A) 4 फरवरी 1938

(B) 4 फरवरी 1937

(C) 4 फरवरी 1936

(D) 4 फरवरी 1935

सही उत्तर –(A) 4 फरवरी 1938

46. ‘ल मादामोजेल द आविन्यों’ किसकी कृति है?

(A) लियानादों द विंच

(B) पिकासो

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) विन्सेंट वैन गो

सही उत्तर –(B) पिकासो

47. ‘ला शत्रूज’ का धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा?

(A) ग्यारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(B) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(C) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

सही उत्तर –(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

48. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का चित्रण है?

(A) उच्चवर्गीय परिवार

(B) निम्नवर्गीय परिवार

(C) निम्रमध्यवर्गीय परिवार

(D) मध्यवर्गीय परिवार

सही उत्तर –(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार

49. ‘बिस्मिल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है?

(A) ईद

(B) बकरीद

(C) शबे बारात

(D) मुर्हर्रम

सही उत्तर –(D) मुहर्रम

50. महात्मा गाँधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है?

(A) आध्यात्मिक शिक्षा

(B) यांत्रिक शिक्षा

(C) अहिंसक प्रतिरोध

(D) साक्षरता

Bihar Board 10th Hindi Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?

17 फरवरी के दिन जो हिंदी का पेपर आयोजित होने वाला है। आप भी इस हिंदी के पेपर का आंसर की अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे कुछ स्टेप बतलाए गए हैं जिनको फॉलो करके आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 1: 10वीं का आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जो बिहार बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.com है, इस वेबसाइट पर आना होगा।

Step 2: वेबसाइट पर आने के बाद 10वीं आंसर की 2025 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।

Step 3: जैसे ही आप नए विकल्प पर क्लिक करेंगे

Step 4: अपने सेट कोड के बटन पर क्लिक करें।

Step 5: आपके सामने उत्तर कुंजी डाउनलोड दिखाई देगी।

Some important link:- 

17 February Class 10th Hindi All Set
Answer Key
click here 
Official websiteclick here 
WhatsApp channelclick here 
Telegram channelclick here 

DISCLAIMER: दोस्तों हमारे द्वारा यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से पढ़कर आपको बताया गया हैं। अगर आपको पोस्ट में गलती नजर आती हैं। तो इसका जिम्मेदार हमारा पर्सनल वेबसाइट नहीं होगा।

धन्यवाद्

 

Leave a Comment